अजमेर, 19 अगस्त। पूर्ववर्ती राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (ई-आरएमजीबी) एवं पूर्ववर्ती बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (ई-बीआरकेजीबी) के समामेलन पश्चात राजस्थान ग्रामीण बैंक राज्य का एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बन गया है जो कि लगभग 1600 शाखाओं एवं 26 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान में कार्यरत है।
समामेलन पश्चात तकनीकी माइग्रेशन एवं सॉफ्टवेयर एकीकरण की प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ववर्ती ई-बीआरकेजीबी की सभी शाखाएं, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं (जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, एईपीएस आदि) एवं बैंक केबीसी चौनल पर सभी लेनदेन तथा सेवाएं 23 से 26 अगस्त तक और चेक क्लियरिंग संबंधी समस्त प्रक्रियाएं 22 से 26 अगस्त तक अस्थाई रूप से बंद रहेंगी। आगामी 27 अगस्त से राजस्थान ग्रामीण बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं पूर्ववत एवं पूर्ण रूप से संचालित की जाएंगी। सभी अपने वित्तीय लेनदेन उपरोक्त समयरेखा के अनुसार बनाएँ।