Wed. Aug 20th, 2025
IMG_20250819_134621

अजमेर। उदयपुर फाइल्स फिल्म फ्लॉप होने के बाद उसके निर्माता अमित जॉनी ने हिंदुओं के खिलाफ जताया भारी विरोध, अपना आक्रोश प्रकट करते हुये अपने वायरल वीडियो में अमित जॉनी ने हिंदुओं को मरी हुई कोम तक बता दिया,,, अमित जॉनी ने कहा इस फिल्म के विरोध में पूरा समुदाय विशेष एक हो गया लेकिन कन्हैया लाल साहू के परिवार को उम्मीद थी की हिन्दू समाज उनका साथ देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ,, अमित जॉनी ने बताया की सैयारा जैसी अश्लीलता फैला रही फिल्म को देखने लोग टूट पड़े, और साढ़े चार सौ करोड़ रुपये उस फिल्म को दे आये, जबकि इस फिल्म से हमें जो भी कमाई होती उसका पूरा पैसा कन्हैया लाल साहू के परिवार को आर्थिक मदद देकर सहयोग किया जाता,,, हिंदुओं के खिलाफ हुंकार भरते हुये कहा की ना इस फिल्म को देखने के लिये हिंदुओं के पास 100 या 200 रुपये थे ना ही समय था,, कन्हैयालाल के हत्यारों ने इस फिल्म को रोकने का बहुत अंत तक प्रयास किया, हमने इस फिल्म को रिलीज कराने के लिये सुप्रीम कोर्ट में बहुत लड़ाई लड़ी मजबूरन कई सीन काटने पड़े,, लेकिन हिन्दू समाज की उदासीनता भारी पड़ गई इस सच्चाई पर अब भविष्य में कौन निर्माता हिन्दूओ के लिये फिल्म बनाने के लिये कोई तैयार नहीं होगा,, अमित जॉनी जी में आपसे कहना चाहता हूं की सिनेमा की राह आसान नहीं होती कई तरह के दबावों और षड्यंत्रों से गुजरना पड़ता है, देखा हैं हमने एक समुदाय द्वारा आप पर ओर सिनेमाघरों पर भी दबाव बनाया गया की ये फिल्म दिखाई गई तो विरोध प्रदर्शन होगा, महाराष्ट्र के कुछ सिनेमा में इस फिल्म को लेकर तोड़फोड़ की घटनाये सामने आई,, बॉलीवुड के भीतर भी एक विशेष तरह का माफिया कल्चर मौजूद है जो ऐसी फिल्मों के खिलाफ मुश्किलें खड़ी करता हैं,, और ये भी सच हैं किसी भी फिल्म निर्माता के लिये अपनी कृति पर कोर्ट और सेंसर बोर्ड वाले जब कट लगाते हैं तो ये देखना निर्माता के लिये बेहद निराशाजनक होता हैं,,, कट लगने के कारण असली संदेश दर्शकों तक नहीं पहुंच पाता है,, आपने तो बल्कि सच्चाई को सामने लाने का कार्य किया उस दर्दनाक घटना को आपने दिखाने का प्रयास किया जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था,

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *