अजमेर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्ट्रीट डॉग को पकड़ने पर पशु प्रेमी आज सड़कों पर उतर गए हैं। अजमेर में आज शाम डॉग्स लवर्स ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला है। हाथों में डॉग तख्तियां लेकर अजमेर शहर की सड़कों पर अपनी और से शांति पूर्ण मार्च निकाला है।
अजमेर में डॉग्स लवर्स ने निकाला है शांति मार्च हाथों में डॉग और तख्तियां लेकर निकले, बोले- जीने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।