अजमेर। सीकर जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हर्ष पर्वत घूमने निकले दोस्तों की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस व बचाव दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. घायल युवक को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।