अजमेर 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर माननीय न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छवाह जी अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा बघेरा निवासी दिनेश चतुर्वेदी सदस्य न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर को उत्कृष्ट न्यायिक कार्य करने एवं अपने उल्लेखनीय कार्य पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में
सम्मानित किया गया। समारोह में मौजूद राज्य आयोग के माननीय सदस्यगण श्री लियाकत अली, श्री निर्मल सिंह मेडतवाल , आर एन सारस्वत,देव गौतम, सुश्री उर्मिला वर्मा, श्री निर्मल मेडतवाल सहित आयोग के रजिस्ट्रार श्री राजेश गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्रीमती जया चतुर्वेदी , जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर के माननीय अध्यक्ष श्री अरुण कुमावत,माननीय सदस्य श्रीमती जयश्री शर्मा ने श्रीचतुर्वेदी को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त की। श्री चतुर्वेदी ने न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा,पाली में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं दी । वर्तमान में अजमेर आयोग कार्यरत है।