अजमेर। कुछ समय पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से देश की नजरें इस बात पर टिकी है कि आखिर अगला राष्ट्रपति कौन होगा। संख्या बल में NDA मजबूत है, लेकिन कांग्रेस की अगुआई वाली इंडी अलायंस द्वारा नामांकन फॉर्म लेने के बाद से ये तय माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होगा। हालांकि, दोनों ही गठबंधन ने अभी तक इस बात की भनक तक लगने नहीं दी है कि उनका उम्मीदवार कौन होगा। उनका नाम घोषित कर दिया गया है।