अजमेर। राजस्थान में आज (रविवार) पटवारी के 3,705 पदों के लिए भर्ती परीक्षा की पहली पारी खत्म हो गई। राज्य के 38 जिलों में 1,030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा ली। अजमेर में दोनों पारियों में 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। पहली पारी के 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।