Sat. Aug 16th, 2025
IMG_20250816_174720

 

       अजमेर, 16 अगस्त। आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री सी.पी. मण्डावरिया द्वारा वित्तिय समावेशन शिविरों का अवलोकन किया गया।  

 श्री सी.पी. मण्डावरिया द्वारा गुरूवार को पीसांगन ब्लॉक के गोला ग्राम पंचायत, श्रीनगर ब्लॉक के कानाखेड़ी ग्राम पंचायत, सरवाड़ ब्लॉक के शोकलिया ग्राम पंचायत मे वित्तीय समावेशन केम्पों का विजिट किया गया। इसमें प्रधानमंत्राी जन धन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों के खाते से 20 रूपए की राशि कटने एक लाख रूपए से 2 लाख रूपये तक का बीमा कवर दिया जाता है । इसमें लाभार्थी की उम्र 18 से 70 वर्ष होने पर लाभ देय होता हैं। बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये आंशिक रूप से दोनों हाथ या पैर, एक हाथ या पैर, एक आंख या दौनों आंखें जाने पर 2 लाख रूपए, एक हाथ या एक पैर इस्तेमाल नहीं कर पाने पर या एक आंख की दृष्टि खो जाने पर एक लाख रूपये की धन राशि देय होती है।

प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु में 436 रूपए प्रति वर्ष खाते से कटनेे पर किसी भी तरह से मृत्यु होने कि स्थिति में 2 लाख रूपए का बीमा धन देय होता है। अटल पेंशन योजना में असंगठित क्षेत्रा के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु में, एक हजार रूपए से 5 हजार रूपए तक प्रति माह न्यूनतम पेंशन की गारन्टी ग्राहको द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाता है। इसमें 18 से 40 साल के बीच उम्र होनी चाहिए साथ ही अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के एक लाभार्थी नहीं हो व आयकर दाता नहीं हो।

      शिविरों में प्रधानमंत्राी सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम मुद्रा योजना, पीएम रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उपस्थित जन समुदाय से आव्हान किया गया कि आमजन को इन योजनाओ से लाभ दिलाने के लिउ जागरूक करे।

      बैंको के द्वारा वितरित किए गए ऋणों कि किस्तों का तय समय सीमा में भुगतान किया जाए ताकि ऋणी का सिविल स्कोर खराब ना हो। यदि पारिवारिक एवं आर्थिक कारणों से किस्ते जमा कराने में असमर्थ हो तो सम्बन्धित बैंक में जाकर सूचना दे ताकि किस्तों के जमा नहीं होने से सिविल स्कोर खराब ना हो। सिविल स्कोर खराब होने कि स्थिति में किसी भी बैंक के द्वारा ऋणी को आर्थिक सहायता नहीं दिये जाने का प्रावधान है।

      बैको के नाम से ग्राहको से गोपनीय सूचना लेकर बैंक खातों से राशि निकाली जाती है सभी आमजन को जानकारी दी गई। मोबाईल का सोच समझ कर उपयोग करें एवं अनावश्यक कॉल, खाते से सम्बन्धित जानकारी किसी को भी ना दे। बैंको के द्वारा ग्राहको की निजी जानकारी कभी भी नहीं ली जाती है ना ही किसी तरह का डिजीटली संदेश भेजा जाता है। 

      जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा मदार नाका एसबीआई ब्रांच परिसर में जिला स्तरीय वित्तीय समावेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री सी.पी मण्डावरिया संयुक्त शासन सचिव के द्वारा विस्तार से बैंक के द्वारा आमजन के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए आव्हान किया गया अधिक से अधिक लोगो को शिविरों में लाभांन्वित कराने में अपना सहयोग प्रदान करे। कार्यक्रम मे श्री संजय कुमार सिंह एलडीएम द्वारा वित्तीय समावेषन कैम्पो में विभिन्न योजनाओ कि विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य आयोजना अधिकारी, श्रीमती रूद्रा रेणू, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग के श्री फूल सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *