अजमेर। दीपावली के पहले तक जीएसटी में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा जैसे तमाम चीजों से जीएसटी हटाई जा सकती है। इसके अलावा 18% स्लैब को खत्म करके 12% में मिला दिया जाएगा और 28% में रखे गए कई आइटम को 18% में शामिल किया जा सकता है। और नई जीएसटी संशोधन में एमएसएमई इंडस्ट्रीज के लिए कुछ विशेष रियायत दी जाएगी। घर बनाना अब होगा सस्ता सीमेंट पर 28% जीएसटी को घटाकर किया जाएगा 18%*
> *12% प्रतिशत वाली चीज 5% में आ जाएंगी*