अजमेर। अलास्का के एंकोरेज में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की आमने-सामने मुलाक़ात करीब तीन घंटे चली, लेकिन न तो युद्धविराम पर कोई सहमति बनी और न कोई ठोस समझौता निकला। ट्रंप ने कहा, “कोई समझौता तब तक नहीं होता, जब तक असल में समझौता नहीं हो जाता.” उन्होंने ये भी माना, “हम वहां तक नहीं पहुंचे। पुतिन ने संघर्ष ख़त्म करने की बात की, लेकिन “मूल कारण” दूर करने का ज़िक्र किया और अगली मुलाक़ात के लिए “अगली बार मॉस्को में” का संकेत दिया।