Sat. Aug 16th, 2025
IMG_20250816_190937

 

 

 

अजमेर। किशनगढ़ में शराब की दुकान पर शराब नहीं देने पर आरोपी ख़ुशीराम फौजी सहित अन्य युवको ने ठेके और सेल्समेन के घर करी थी जमकर तोड़फोड़ 

 

बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार 9वाहनों को किया जब्त

 

सराना निवासी, दीनदयाल माली, मोहनपुरा निवासी रामरतन जाट, रामनेर निवासी राहुल मेघवंशी, मंगरा निवासी दिनेश चौधरी, खंडाच निवासी अशोक उर्फ़ राजू वैष्णव, महेंद्र वैष्णव,दिलखुश गुर्जर, मोहन लाल जाट को किया गिरफ्तार

 

पीड़ित सेल्समैन भोलूराम गुर्जर ने बांदरसिंदरी थाने मे करवाया था मुकदमा दर्ज 

 

मामले मे फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही तालाश

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ना चिंता का है विषय

 

उन्होंने समाज और खासकर युवाओं से अपील की कि वे अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो न करें और न ही उनका महिमामंडन करें, यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी की जाएग

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *