अजमेर। राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक आज शनिवार 16 अगस्त को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश होने वाली है। इन 24 में से 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश वाले जिलों में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर शामिल है। इनके साथ ही अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, कोटा, राजसमंद, सीकर, टोंक, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।