अजमेर। उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल कोटडा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्दनाक हादसा घटित हुआ। निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही एक अन्य बालिका घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखकर घर लौट रही थीं बच्चियां
जानकारी के अनुसार कोटडा मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित पाथर पाड़ी गांव में सरकार की ओर से स्कूल भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के बाद घर लौटने के दौरान मोहिनी ओर उसकी सहेली निर्माणाधीन स्कूल के भवन के वहां पर पहुंची। इस दौरान स्कूल का छज्जा नीचे गिर गया और मोहिनी गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया तो वहीं उसकी सहेली भी बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे।
घायल बालिका को परिजन इलाज के लिए गुजरात ले गए और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोटडा उपखंड अधिकारी और डिप्टी मौके पर पहुंचे। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
घटनास्थल का वीडियो आया सामने-
ग्रामीणों ने क्या आरोप लगाया?
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए और कोटडा उपखंड अधिकारी के सामने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कह कि अभी तो स्कूल का निर्माण पूरा भी नहीं हुआ कि अभी से छज्जा गिर गया, अगर पूरा निर्माण हो जाता और उसके बाद इस तरह की घटना होती तो कई बच्चों की जान जा सकती थी।
बूंदी के स्कूल में ऑडोटोरियम की फॉल्स सीलिंग गिरी
वहीं, राजस्थान के बूंदी जिले में भी स्वतंत्रता दिवस के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। यहां एक प्राइवेट स्कूल में स्