Sat. Aug 16th, 2025
IMG_20250815_135928

 

 

 अजमेर। सरकार ने आज से नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एनुअल FASTag पास लॉन्च कर दिया है। इस पास की कीमत 3,000 रुपए है, जो एक साल के लिए वैलिड होगा। इस पास के जरिए यूजर्स 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे। इससे एक टोल पर एवरेज लागत 15 रुपए आएगी। आप इसे ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल एप या www.nhai.gov.in पर विजिट कर अपना FASTag id डालकर ले सकते हैं।_

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *