अजमेर। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अब चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव कराने जा रही है। इसके लिए नोमिनेशन की तारीख का ऐलान हुआ था। इसके तहत 7 अगस्त से नोमिनेशन यानी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अब तक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। जबकि उपराष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान में एक शख्स ने नामांकन करवाया है। जिसका नाम जलालुद्दीन है। बताया जा रहा है कि जलालुद्दीन ने उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा से अपना नामांकन करवाया है। जलालुद्दीन जैसलमेर के रहने वाले हैं।