Tue. Aug 12th, 2025
IMG_20250812_192621

 

 

अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के जनहितकारी प्रयासों से ग्राम नोसलवासियों को जल्द ही पेयजल संकट से राहत मिलने जा रही है। श्री रावत के निर्देश पर खण्ड किशनगढ़ के अंतर्गत ग्राम नोसल में एक नवीन नलकूप (200 मिमी व्यास) की वैधन एवं स्थापना, साथ ही 110 मिमी एच.डी.पी.ई. पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजना राशि ₹38.91 लाख की स्वीकृत की गई है।

 

यह परियोजना वर्तमान में निविदा प्रक्रिया में है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 

*_योजना के प्रमुख बिंदु :_*

* ग्राम नोसल में 200 मिमी व्यास का नवीन नलकूप स्थापित किया जाएगा।

* 110 मिमी एच.डी.पी.ई. पाइपलाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।

* ग्राम में पहले से स्थित उच्च जलाशय से नए नेटवर्क का अन्तर्मिलान (Interconnection) किया जाएगा।

* योजना पर कुल व्यय: ₹38.91 लाख।

 

इस परियोजना के पूर्ण होने से ग्राम नोसल में वर्षों से चली आ रही पेयजल की ज्वलंत समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। गर्मियों में जल संकट के दौरान ग्रामीणों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, उससे अब राहत मिलेगी।

 

मंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि, “जनसेवा ही मेरा ध्येय है। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा हर नागरिक का अधिकार है और मेरी प्रतिबद्धता है कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल मिले। यह योजना नोसल ग्रामवासियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं जीवन स्तर में भी बदलाव लाएगी।”

 

*_ग्रामीणो का आभार :_*

योजना स्वीकृति की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मंत्री श्री रावत का आभार प्रकट करते हुए बताया कि, मंत्री श्री रावत की संवेदनशीलता से स्वीकृत यह योजना न केवल पेयजल की स्थिति को बेहतर बनाएगी, बल्कि ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगी।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *