अजमेर, 12 अगस्त – केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, अजमेर की ओर से विभाजन-विभाषिक दिवस के अवसर पर दो-दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर रेल्वे स्टेशन पर आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक – श्री राजू भूतड़ा एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी – श्री रघुवीर सिंह चारण करेंगे। इस अवसर स्टेशन प्रबंधक रविश कुमार मेरद्वाल उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय बड़े पैमाने पर साम्प्रदायिक तनाव हुआ था। भारत का विभाजन होकर पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश बन गया था, जिसमें बड़ी संख्या में दोनों देशों में विस्थापन हुआ था। लाखों लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर सीमाएं पार की थीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों को अपना घर-बार ही नहीं जाने भी गँवानी पड़ी थीं।
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 को प्रति वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी। इस वर्ष भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर रेल्वे स्टेशन पर आयोजित यह प्रदर्शनी 13 और 14 अगस्त को आम जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रभारी अधिकारी भारत भार्गव ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का अनुरोध किया है।
————————————————————————————————————
मा. संपादक/संवाददाता
कृपया उक्त समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में स्थान देकर सहयोग करें।
प्रभारी अधिकारी, अजमेर