Tue. Aug 12th, 2025
IMG_20250812_192200

 

 

 अजमेर। जिला शतरंज संघ अजमेर द्वारा वैशाली नगर में 10 और 11 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर ओपन एंड वूमेन सलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता में दिव्यांशु और अदित्रि जो भाई बहन है चैंपियन बने।

राजस्थान शतरंज के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब शतरंज प्रतियोगिता में भाई बहनों ने एक साथ चैंपियन का खिताब जीता है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान आयोजित सात राउंड में दिव्यांशु सहल ने अपराजित रहते हुए सात में से सात अंक बना चैंपियन का खिताब जीता और वूमेंस कैटेगरी में अदित्रि सहल ने चार अंकों के साथ प्रथम स्थान पर अपना नाम दर्ज किया। ओपन वर्ग में द्वितीय स्थान विशेष दाधीच, तृतीय स्थान जग्गू सोनी और चौथा स्थान आदित्य वासवानी को हासिल हुआ। वही वूमेंस वर्ग में दूसरे स्थान पर निकिता पंवार, तीसरे स्थान पर चहक दाधीच और चौथे स्थान पर इशल दाधीच रही। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें ओपन आयु वर्ग की विभिन्न श्रेणियां में अदविक शर्मा चित्रांग बाहेती देवांश सामरिया, सात्विक दाधीच, प्रवीण शर्मा, गर्व गुप्ता और वूमेंस वर्ग में दिविषा वैष्णव, प्रियांशी शर्मा, झलक कुमावत, वाणी जांगिड़ ने जीत हासिल कर पुरस्कार प्राप्त किया समापन समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेड सीआरपीएफ राजेंद्र कुमार द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।

डिप्टी कमांडेड राजेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस मोबाइल और कंप्यूटर युग में शतरंज बच्चों के लिए दिमागी कसरत और मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों से उन्होंने आग्रह किया कि बच्चों को टीवी और कंप्यूटर से दूर रखे और मानसिक और शारीरिक खेलों से जोड़े ताकि आगामी पीढ़ी का स्वास्थ्य और बौद्धिक स्तर और सुदृढ हो।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ अजमेर के अध्यक्ष अतहर अब्बास काजमी ने बताया कि जिले के अजमेर पुष्कर,केकड़ी, किशनगढ़,नसीराबाद के 60 से अधिक खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर अपने दिमाग के हाथी, घोड़े दौड़ाए । प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त दोनों ही वर्गों के चार-चार प्रतिभागी 23 से 25 अगस्त को बीकानेर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *