अजमेर। ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से लौट रही एक प्राइवेट बस गोल चौराहे के पास तेज रफ्तार में मोड़ काटते समय असंतुलित होकर पलट गई। इसी दौरान बस का एक टायर भी फट गया, जिससे वाहन पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गया। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से 18 लोगों को तत्काल ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।