अजमेर। फिल्म उदयपुर फाइल्स एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद फाइनली सिनेमाघरों में 8 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। मूवी में कन्हैया लाल की भूमिका एक्टर विजय राज ने निभाया है। फिल्म के निर्माता अमित जानी ने अपने एक्स पर बताया कि उन्हें फिल्म को लेकर जान से मारने की धमकी मिली रही है। उन्होंने इस बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा सा पोस्ट लिखा है। उनके पोस्ट के अनुसार, उन्हें अनजान नंबर से कई सारे कॉल्स आ रहे, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही जा रही है।