अजमेर। अजमेर शहर में निकली अनोखी कावड़ यात्रा। पुष्कर के घाटों से जल लेकर आए और यहां मंदिरों में भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है। परिषद के संस्कार प्रकल्प तहत संस्कृति, संस्कार एवं खेल का एक अदभुत संगम इस कावड़ में देखने को मिला। स्केटिंग में 5 साल से 14 साल के बच्चे कावड़ यात्रा में शामिल हुए। कावड़ यात्रा में शामिल हुए लोगों ने भजनों पर जमकर नृत्य भी किया।