अजमेर। भारत सरकार के हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता 2025 के अंतर्गत नगर निगम अजमेर द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2025 को रीजनल चौपाटी वैशाली नगर पर साइन 2:00 बजे से 8.00 बजे तक तिरंगा मेले का आयोजन किया जाना है अतः NGO/ SHG /समाजसेवी संगठन/ अन्य उक्त स्थान पर स्वाधीनता एवं स्वतंत्रता से संबंधित उत्पादों की स्टॉल लगाने में इच्छुक हो वह अपने स्टॉल बुक कर सकते हैं इस हेतु नगर निगम के मोबाइल नंबर 99288 83270 पर संपर्क कर निशुल्क स्टॉल अतिशीघ्र बुक करवाई स्टॉल के सभी आइटम पर्यावरण अनुकूल( इको फ्रेंडली) होने अनिवार्य हैं
आयुक्त नगर निगम अजमेर