अजमेर। रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। और अजमेर में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख बाजार जैसे नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, पड़ाव, केसरगंज, रामगंज, वैशाली नगर व आदर्श नगर में राखियों की स्टॉल सज चुकी हैं। महिलाओं और युवतियों द्वारा भाइयों और रिश्तेदारों के लिए राखी की खरीदारी की जा रही हैं। बाजारों में फैंसी और मॉडर्न राखियों का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बच्चों के लिए डोरेमोन, डॉल, सुपरहीरो और स्माइली फेस जैसी आकर्षक राखियों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। युवतियों में भी यूनीक और स्टाइलिश राखियों का खासा क्रेज है। राखियों की कीमत ₹10 से ₹500 तक हैं।