Thu. Aug 14th, 2025
IMG_20250807_192857

 

                  अजमेर, 7 अगस्त। उपभोक्ता सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को की गई कार्यवाही में 14 प्रतिष्ठानों पर 78 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

                  जिला रसद अधिकारी श्री नीरज जैन ने बताया कि रक्षाबन्धन के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद सहित भोज्य पदार्थों के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री नहीं करने इत्यादि की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जांच दल गठित किए गए। प्रथम निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी श्री हेमन्त कुमार आर्य, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ की भावना दयाल, प्रवर्तन निरीक्षक श्री अतुल कुमार बड़ाया शामिल रहे। इसी प्रकार द्वितीय निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी सुनीता शर्मा, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ जितेन्द्र सचदेवा, प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे। अजमेर में इन दोनो जांच दलों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किए गए। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 14 प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार 78 हजार 500 रूपये की जुर्माना राशि आरोपित की गई है।

                  उन्होंने बताया कि श्री भोमजी मिष्ठान भण्डार पर 7500 रुपये, जनता स्वीट्स पर 6500 रुपये, गोपाल कृष्ण दूध दही भण्डार पर एक हजार रुपये, केसर फूड प्रोडक्ट पर 11 हजार 500 रुपये, वृन्दावन स्वीट्स पर 3 हजार रुपये, जोधा स्वीट् एण्ड नमकीन पर 2500 रुपये, श्री गोपाल गोविन्द मिष्ठान भण्डार पर 2500 रुपये, लक्ष्मी स्वीट्स पर 10 हजार 500 रुपये, आशु स्वीट्स पर 12 हजार रूपये, सोनू जनरल स्टोर पर 2 हजार रुपये, सिन्ध कन्फेशनरी पर 5 हजार रुपये, न्यू कमला एजेन्सी 7500 रुपये तथा रियल बैकर्स पर 5 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। 

                  जिला रसद अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि खुदरा व्यापारी खुला सामान नहीं बेचे। किसी भी खाद्य सामग्री के पैकेट में उसके निर्माता का नाम व पता, निर्माण तथा अवसान की तारीख, उसकी मात्रा एवं वजन, उसको बनाने में काम में लिये गये उत्पाद की सूची और मूल्य इत्यादि का अंकन आवश्यक है।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *