अजमेर। चिकित्सा विभाग का मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान बनाया है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए प्लान
प्लान के तहत डिपार्टमेंट पहले खुद की लैब में लार्वा से तैयार करेगा ‘मच्छर’
डेंगू के डंक पर वार के लिए लैब में तैयार किया जाएगा लार्वा से एडल्ट ‘मच्छर’
फिलहाल जयपुर जोन में प्रयोग,जिसके लिए एंटोमोनोलॉजिकल यूनिट स्थापित
लार्वा से तैयार ‘मच्छर’ को भेजा जाएगा दिल्ली स्थित NCDC लैब
जहां से जांच विशेषज्ञों की टीम पता लगाएगी मच्छर किस बीमारी का करेगा स्प्रेड
‘मच्छर’ बताएगा किस इलाके में ‘मच्छर’ जनित किस बीमारी का ज्यादा खतरा
इसके बाद विभाग क्षेत्रवार चिन्हित बीमारियों की रोकथाम के लिए कराएगा छिड़काव।