अजमेर। दिल्ली/जयपुर/किशनगढ़, 6 अगस्त 2025केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री (2258 दिन) बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसे भारतीय शासन के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया।
*कार्यकाल राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से मील का पत्थर* : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि अमित शाह के कुशल, निर्णायक और राष्ट्रहितैषी नेतृत्व में देश ने आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता, कानून-व्यवस्था और सीमाओं की मजबूती के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उनका कार्यकाल राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से मील का पत्थर साबित हुआ है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई, संवैधानिक ढांचे की दृढ़ता से रक्षा, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती और राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहन – ये सभी उपलब्धियाँ अमित शाह की दूरदर्शी सोच और अडिग संकल्प की परिचायक हैं।
*अपने ऐतिहासिक फैसलों से बढ़ाया देश का गौरव* : केंद्रीय मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने आगे कहा कि अमित शाह की राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा, स्पष्ट दृष्टिकोण और कार्य के प्रति समर्पण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “विकसित भारत” के सपने को साकार करने में निर्णायक भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह अवसर ना केवल भारतीय लोकतंत्र के प्रशासनिक इतिहास में उल्लेखनीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल के बाद पहली बार राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए इतने कठोर और त्वरित फैसले लेने वाला गृह मंत्री देश को मिला है। अमित शाह ने एक के बाद एक कई ऐतिहासिक फैसले लेते हुए पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है।