अजमेर, 6 अगस्त। मेरा युवा भारत अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर युवाओं की कार्यशाला सावित्री कन्या राजकीय महाविद्यालय अजमेर परिसर के सभागार में की गई। मुख्य वक्ता सुश्री रिंकी खातून राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित एवं राष्ट्रीय वक्ता ने कहा कि सुशासन एवं विकास के लिए सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से आम जन को जोड़ने एवं उनको लाभान्वित कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल जागरूकता, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हर घर जल जीवन मिशन, स्किल इंडिया से जुड़ने एवं इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त किए। स्किल इंडिया की प्रमुख योजनाएं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जन शिक्षण संस्थान योजना, राष्ट्रीय अप्रेंटशिप प्रोत्साहन योजना, क्राफ्टमैन प्रशिक्षण योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, एक जिला एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, हस्तशिल्प उद्योग, स्टार्टअप इंडिया, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं पर अपनी वार्ता देकर लाभान्वित किया।
मुख्य अतिथि श्री आयुष वशिष्ठ, पुलिस उप-अधीक्षक (ट्रैफिक) राजस्थान पुलिस सेवा ने युवाओं में कुशल नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं मेरा युवा भारत अजमेर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की। जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने कार्यशाला का परिचय एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री मीनाक्षी शर्मा ने किया। महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर संस्थापक श्री मयंक सिंह नेगी ने युवा मंडल की अवधारणा पर प्रकाश डाला एवं माय भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम तहत अजमेर जिले में चल रहे सघन वृक्षारोपण अभियान का पोस्टर विमोचन एवं औषधीय पौधों की अमृत वाटिका के संचालन गतिविधि से सभी को अवगत किया। उन्होंने महाविद्यालय संस्था प्रधान श्रीमती मंजुश्री गुप्ता, एनसीसी समन्वयक मेजर मीनाक्षी जैन, एनएसएस समन्वयक ममता सिंह अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संगीतकार एवं युवा मंडल सदस्य भावेश भटनागर ने युवाओं को भारत संविधान उद्देशिका की प्रतिज्ञा कराई। कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए किट उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में माय भारत अजमेर स्वयंसेवक एवं युवा मंडल सदस्य विशाल रावत, मानसी अधीर, अनिशा रावत, लोकेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुखराज सोनी, लोकेश कुमार, हितेश प्रजापत, रंजन मोंडल, मेहदी हसन एवं युवा प्रतिभागी मौजूद रहे।