अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद में चोरों ने दिनदहाड़े ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने न केवल चार से पांच मकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुराई, बल्कि स्कूल जा रहे बच्चों को 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए भी देखे गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अब जांच में जुट गई है।