अजमेर, 5 अगस्त। स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 15 अगस्त तक जिले में विभिन्न विभागों की सहभागिता एवं समन्वय से आयोजित किए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के लिए स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक क्षेत्रीय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपने स्तर पर कमेटी का गठन कर हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन को सुनिश्चित करेंगे।