अजमेर। उदयपुर के ऋषभदेव थाना पुलिस की कस्टडी में सोमवार शाम को एक सर्राफा व्यवसायी की मौत हो गई। व्यवसायी को चोरी का माल खरीदने के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। थाने में व्यवसायी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। मौत की सूचना पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।