अजमेर। रूस में वैक्सीन का क्लीनिक ट्रायल इंसानों पर आज ही से शुरू हो चुका है। व्लादिमीर पुतिन ने वचन दिया है मानवीय आधार पर वैक्सीन को पूरी दुनिया मे गरीब देशो को मुफ्त और उनसे अच्छे देशा को सस्ते से सस्ता उपलब्ध कराई जाएगी। रूसी कैंसर वैक्सीन के विकसित होने से यूरोप और अमेरिका की फार्मा कंपनियां सदमे में हैं। जिनका 90% विश्व पर कब्जा है , कहा है की अमेरिका का समय सूर्यास्त यानी ढलान की ओर है।