अजमेर। सी ओ स्काउट अजमेर नरेन्द्र खोरवाल ने बताया कि शिविर के द्वितीय दिवस पर पुष्कर घाटी प्रशिक्षण केन्द्र से पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाते हुए सांची छत होकर पैदल ट्रेकिंग करते हुए जंगल के रास्ते से पहाड़ी पर मंदिर होते हुए प्रकृति का अवलोकन करते हुए नागपहाड़ पर पहुंचे।
शिविर संचालक रघुवीर सिंह खंगारोत ने बताया कि जिप लाइन, सहित विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियां जिसमें टायर चिमनी वॉल, टायर वॉल, मंकी ब्रिज, जिग जैग, टायर टनल, कमांडो क्रॉसिंग, बैलेंसिंग बीम, लेडर क्रॉसिंग, शेर के मुंह में गेंद, तिलक लगाना, चम्मच दौड़, डिब्बे गिराना, बोरी दौड़, जोकर वॉकिंग, जंपिंग फुट, रिंग फसाना जैसी कई प्रकार की गतिविधि करवाई गई। साथ ही माहेश्वरी स्कूल चचियावास के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र मिश्रा सहित विद्यालय के बालकों के अभिवावकों ने भी शिविर व एडवेंचर गतिविधियों का अवलोकन किया।
शिविर में संचालक दल मंडल के रूप में विनोद मेहरा, बाबू दिन काठात, कालूराम खटीक, रामकिशोर सालोदिया, भगवान सिंह, रेणु सेन, मुंशी खान व विक्रम कुमार प्रशिक्षक झुंझुनू के नेतृत्व में उनके टीम द्वारा जिपलाइन कराई गई।धीरज सोनी के नेतृत्व में एडवेंचर प्रशिक्षक टीम राहुल गोदारा मनीष, प्रवीण कुमार दिल खुश माली अपने सेवाएं दे रहे हैं।
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक महोदय
भवदीय
नरेन्द्र खोरवाल
सी ओ स्काउट
अजमेर
9875122887