अजमेर, 2 अगस्त। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार मंडल मुख्यालय अजमेर के तत्वाधान में 15वां एडवेंचर शिविर 2 से 8 अगस्त तक प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी पर आयोजित किया जा रहा है।
सीओ स्काउट अजमेर नरेन्द्र खोरवाल ने बताया कि साहसिक गतिविधियों से मन में एक अलग जोश और उमंग का संचार होता है। यह बात राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी में शनिवार से प्रारंभ हुए एडवेंचर शिविर के शुभारंभ के अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त अजमेर विनोद दत्त जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि इस शिविर में संभागियों को फन, फूड, फाइट की समुचित व्यवस्था की गई है। यह शिविर प्रकृति की गोद में बहुत अधिक आनंद देने वाला साबित होगा।
शिविर संचालक रघुवीर सिंह खंगारोत ने बताया कि इस राज्य स्तरीय शिविर में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न जिले से 159 संभागी और संचालक टीम सहित कुल 180 सहभागिता कर रहे है। लीडर ट्रेनर विनोद मेहरा ने शिविर से संबंधित निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे निर्देशों का पालन करते हुए इस शिविर को आनंददायी बनाया जाएगा। सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल ने शिविर में आए संभागियों का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं के साथ शिविर की भौतिक व्यवस्था से अवगत कराया। शिविर में माउंटेन ट्रेकिंग, रोप क्लाइंबिंग, जिप लाइन, डेजर्ट ट्रैकिंग सहित विभिन्न प्रकार की 30 से अधिक गतिविधियां करवाई जाएगी।
शिविर में संचालक दल मंडल के रूप में बाबू दीन काठात, कालूराम खटीक, रामकिशोर सालोदिया, भगवान सिंह, रेणु सेन, मुंशी खान के साथ धीरज सोनी के नेतृत्व में एडवेंचर प्रशिक्षक टीम राहुल गोदारा मनीष, प्रवीण कुमार दिल खुश माली अपने सेवाएं दे रहे हैं।