अजमेर। BLO का मानदेय दोगुना हो गया है। अब मिलेगा 6000 की जगह 12000 का मानदेय, BLO पर्यवेक्षकों को भी बड़ी राहत, पुराने 12000 की जगह अब 18000 मिलेंगे, मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी दोगुना प्रोत्साहन, BLO को अब 1000 की बजाय 2000 मिलेंगे, पहली बार AERO और ERO को भी मानदेय, AERO को 25 हजार और ERO को 30 हजार मिलेगा, बिहार और झारखंड के विशेष SIR कार्य के लिए अतिरिक्त 6 हजार, इन राज्यों के BLO को अतिरिक्त मानदेय मिलेगा 2015 के बाद पहली बार संशोधन, BLO व अन्य अधिकारियों की मेहनत को सराहा गया, चुनाव आयोग का पारदर्शिता और शुद्ध मतदाता सूची पर फोकस, क्षेत्रीय स्तर पर मेहनत करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन*