अजमेर। मानसून की भारी बारिश से उत्तर भारत के कई राज्यों में हालात बिगड़ गए हैं। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को तीन अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि खराब मौसम और यात्रा मार्ग पर हुए नुकसान की मरम्मत के चलते श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों से रोका गया है। बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर मरम्मत कार्य जारी है।