Sat. Aug 2nd, 2025
IMG_20250801_192305

 

अजमेर, एक अगस्त। विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने शुक्रवार को होटल एम्बरडाइन में प्रेस वार्ता के माध्यम से आगामी रविवार को आयोजित होने वाले मातृशक्ति मानसून फेस्ट की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित आयोजन रविवार को दोपहर 2 बजे से डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से जिले की महिलाओं के लिए समर्पित है। इसमें उन्हें मनोरंजन, सहभागिता और सशक्तिकरण के अवसर एक साथ मिलेंगे। इस मानसून फेस्ट में लगभग 15 हजार महिलाओं के भाग लेने की संभावना है।

  विधायक भदेल ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार पाँचवीं बार आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य आम महिलाओं को मंच उपलब्ध कराना है। यहां वे अपनी रचनात्मकता, प्रतिभा और सामाजिक सहभागिता को प्रस्तुत कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन उन महिलाओं के लिए भी अवसर बनते हैं, जो सामान्यतया सामाजिक आयोजनों में भाग नहीं ले पातीं। उनके मन में सदैव जुड़ाव और सहभागिता की इच्छा रहती है।

  कार्यक्रम की विशेषताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस फेस्ट में लहरिया फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। मिस लहरिया, मिस ट्रेडिशनल, मिस ब्राइडल, मांॅ-बेटी राउण्ड, सास-बहु राउण्ड इस प्रकार फैशन-शो की पांच प्रकार की श्रेणियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। यह शो पारिवारिक रिश्तों की सुंदरता को मंच पर लाने के साथ महिलाओं के आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति को भी सशक्त करेगा। साथ ही इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को उपयोगी एवं कीमती उपहारों से सम्मानित किया जावेगा। मिस लहरिया, मिस ट्रेडिशनल, मिस ब्राइडल में प्रत्येक विजेता को 43 इंच का एलईडी टी.वी. का उपहार दिया जाएगा। लहरिया राउण्ड, ट्रेडिशनल राउण्ड व ब्राइडल राउण्ड में प्रथम पुरूस्कार वाशिंग मशीन, द्वितीय पुरूस्कार मिक्सर ग्राईंडर व तृतीय पुरूस्कार साडी रहेगी। मॉ-बेटी व सास-बहु राउण्ड में प्रथम पुरूस्कार वाशिंग मशीन व द्वितीय पुरूस्कार साडी रहेगी। सर्वश्रेष्ठ लहरिया व सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिशनल वाले विजेता को मिक्सर गाईडर का उपहार भंेट किया जायेगा। महिलाओं की चेयर रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को डिनर सेट, साडी व पानी की बोटल उपहार स्वरूप भेंट की जावेगी। महिलाओं की डांस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार सूट मेटेरियल, डिनर सेट, बोटल आदि रखे गए है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिता में 20 से 25 अन्य आकर्षित कॉन्स्यूलेशन प्राईज भी दिये जायेगे।

विधायक भदेल ने बताया कि महिलाओं के मनोरजंन हेतु इस मानसून फेस्ट मेेले में बड़े-बड़े झूले, नाव वाले झूले, चकरी झूले के अलावा हाउजी, चेयर रेस, रिंग गेम, बेलून गेम, बोटल गेट, बूज फॉयर, एंगरी बर्ड, बाल अटेक, बेलून शूटिंग आदि गेम भी रखे गए है, जिनमें विजेता को पारितोष भी दिए जाएगें। जिन महिलाओं शॉपिग करनी हो उनके लिए विभिन्न प्रकार की दुकाने जैसे राखी, कपड़े, परफ्यूम, भगवान की ज्वैलरी, अचार-मगौड़ी, कुर्तिया, बुटिक, हैंडीक्राफ््ट, राजपूती पौशक, फुट वियर, खिलौने आदि स्टॉलों की व्यवस्था की गई है।

मानसून फेस्ट में पधारी महिलाओं के साथ आए बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष प्रबंध किया गया है, जिसमें बच्चों की चेयर रेस, छोटे झूले, ट्रैम्पोलिन, ड्रेगन ट्रेन, मिक्की माउस झूला, छोटी नाव झूला आदि की व्यवस्था की गई है तथा बच्चों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जावेगी। उन प्रतियोगिताओ प्रथम तीन विजेता बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु बोटल, टिफिन, कलर्स आदि ईनाम दिया जाएगा।

इन सबसे अतिरिक्त महिलाओं व बच्चों के लिए कैमल सवारी, घुड सवारी व कच्ची घोडी आदि का विशेष प्रबंध किया गया है, जो अधिकांशतः मेलों में देखने को नहीं मिलते है।

 

 *75 हजार रूपए की ई-बाईक का निकलेगा लक्की ड्रॉ-भदेल*

विधायक भदेल ने बताया कि मेले को और अधिक आकर्षण और मन-मोहक बनाने के लिए मेले के समापन के समय लक्की ड्रॉ का विशेष प्रबंध किया गया है। इस लक्की ड्रॉ में कार्यक्रम में तीन भाग्यशाली विजेताओं को ड्रॉ के माध्यम से चुना जायेगा। उस लक्की ड्रॉ के प्रथम विजेता को 75 हजार रूपए की ई-बाईक उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी। द्वितीय विजेता को 11,000/-रूपए नगद व तृतीय विजेता को 5100/-रूपए का नगद ईनाम दिया जायेगा।

 

*आतिशबाजी व बेलून का होगा विशेष आकर्षण-भदेल*

विधायक भदेल ने बताया कि जिस तरह किसी फिनाले में भव्य आतिशबाजी व बलून का उपयोग किया जाता है। उसी प्रकार इस मेले को चंाद लगाने के लिए विशेष आतिशबाजी का प्रबंध किया गया है। इसके अतिरिक्त बलून छोडने, बलून शूंटिंग, आदि आकर्षण के केन्द्र रहेंगें।

 

*प्रतियोगिताओं में विजेता को चुनने हेतु निष्पक्ष जजों की टीम का होगा गठन-भदेल*

विधायक भदेल ने बताया है कि मानसून फेस्ट में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मिस लहरिया, मिस ट्रेडिशनल, मिस ब्राइडल, मांॅ-बेटी व सास-बहू राउण्ड का आयोजन किया जायेगा तथा इन प्रतियोगिताओं में विजेता, रन-अप आदि को चुनने हेतु विशेष जजो की टीम का गठन किया जायेगा। जो निष्पक्षता से विजेताओं का चुनाव करेंगी। जजो का निर्णय अन्तिम रहेगा।

 

*मानसून फेस्ट में सुरक्षा, सुविधा, पार्किंग आदि का होगा पुख्ता इंतजाम-भदेल*

विधायक भदेल ने मेले के आयोजन स्थल की जानकारी देते हुए बताया कि यह फेस्ट डी.ए.वी. कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जो चारदीवारीयुक्त है। जिसमें किसी भी बाहरी पुरूष का आना निषेध है। यह मेला केवल महिलाओं के लिए ही और महिलाओं द्वारा ही आयोजित किया जा रहा है। साथ ही मेले की सुरक्षा के सभी मानकों का भी विशेष प्रबंध किया गया है। महिलाएं यहां पर बिना किसी भय के अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए मेले का आनंद ले सकेगी। मेले परिसर में साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, चल शौचालय आदि का प्रबंध पर्याप्त संख्या में किया गया है। मेले में उत्तम प्रकार की साउण्ड, लाईट व डेकोरेशन व्यवस्था की गई है ताकि मेले को और अधिक भव्य व मनमोहक बनाया जा सकें।

 

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से होगा कैम्प का आयोजन-भदेल*

महिलाओं में जागरूकता उत्पन्न करने और अपने अधिकारों की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर की ओर से एक कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें महिलाएं अपने विधिक अधिकार कैसे निःशुल्क प्राप्त कर सकती है आदि तथ्यों, नियमों की जानकारी दी जावेगी।

महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं स्वास्थ्य योजना का कैसे लाभ लिया जाए, की जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु मेडिकल कैम्प भी मेले ग्राउण्ड में लगाया जायेगा।

मेले में आने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है। यातायात किसी तरह से बाधित ना हो इसके लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है।

 विधायक श्रीमती भदेल ने अजमेर की जिले की समस्त महिलाओं से आग्रह किया कि वे सावन के इस अवसर पर आयोजित मातृशक्ति मानसून फेस्ट में सपरिवार पधारें और वर्षा ऋतु के उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजन का भरपूर आनंद लें। उन्होंने कहा कि मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। इससे अधिक से अधिक महिलाएं इसमें भाग ले सकेंगी और अपने जीवन के सुंदर पलों को इस उत्सव में शामिल होकर यादगार बना सकेंगी। परन्तु फैशन शो में भाग लेने हेतु प्रतियोगियों को निश्चिम समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक रहेगा।

 

*मानसून फेस्ट में होगा विशेष अतिथियों का आगमन-भदेल*

मानसून फेस्ट 2025 के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं हमें मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष माननीय विजया किशोर राहटकर, उप मुख्यमंत्री महोदया माननीय दीया कुमारी जी, राज्य मंत्री माननीय मंजु बाघमार, लाडपुरा विधायक माननीय कल्पना देवी, राजसमंद विधायक माननीय दीप्ति किरण माहेश्वरी, पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर, जिला प्रमुख माननीय सुशील कंवर पलाडा आदि गणमान्य पधारेंगे। इसके अतिरिक्त इकाई प्रमुख हिन्दुस्तान जिंक निरम्लेन्दू जी, ब्रहमाकुमारी माननीय शांता दीदी व रूपा दीदी, कृति गौतम, शीखा माथुर, डॉ भूमिका, लवीका, टांक, कविता आमोद, दीप्ति चिनारिया आदि की उपस्थिति भी मानसून की शौभा बढ़ायगी। इसके अतिरिक्त इस मानसून फेस्ट में अजमेर शहर की महिलाओं के साथ-साथ प्रदेश की सभी महिला विधायकों को आमंत्रित किया गया है। विधायक भदेल ने कहा कि कार्यक्रम में वेदांता गु्रप, हिंदुस्तान जिंक गु्रप, 9.7 बिग एफ.एफ. रेड्डी-टू-हेल्प, इवेंट एसोसिएशन, तथा अन्य सामाजिक और व्यावसायिक संस्थाएं सहयोग कर रही हैं। इससे कार्यक्रम को भव्य और व्यापक स्वरूप दिया जा रहा है।

 

      प्रेसवार्ता में विधायक भदेल, सीमा गोस्वामी, मंजू शर्मा व गरिमा उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *