अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत कल शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भाजपा जिला कार्यालय, भुणाबाय, अजमेर में आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई करेंगे।
इस जनसुनवाई में क्षेत्र के नागरिक अपनी विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को मंत्री श्री रावत के समक्ष रख सकेंगे। जनसुनवाई का उद्देश्य है – जनता से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना।
श्री रावत पूर्व में भी कई बार जनसुनवाई के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करवा चुके हैं। वे प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हैं।
श्री रावत ने कहा है कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य “जन-जन तक न्याय और सेवा” पहुंचाना है। इस दिशा में जनसुनवाई एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे सरकार और जनता के बीच की दूरी घटती है और जनविश्वास बढ़ता है।
जय जय पुष्कर राज।।