अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 1 अगस्त को अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है। लेकिन जश्न के इस मौके पर हालात जश्न के नहीं—बल्कि चिंता के हैं। पिछले तीन साल से बोर्ड के पास कोई स्थायी चेयरमैन नहीं है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है 2021 में हुआ कुख्यात REET पेपर लीक स्कैंडल, जिसने पूरे सिस्टम की नींव हिला दी।