अजमेर, 31 जुलाई। जन आधार योजना के तहत जन आधार 2.0 पोर्टल के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को आयोजित किया गया। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी श्री फूल सिंह की अध्यक्षता में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जन आधार योजना प्रभारी श्री कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत द्वारा जन आधार योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जन आधार पोर्टल 2.0 में किए गए नवीनतम संशोधनों की प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिले के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं जन आधार योजना से जुडे़ कार्मिकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें आमजन स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से जन आधार में बैंक डीटेल में अद्यतन कर सकते है।
जिले के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा इस प्रशिक्षण में भाग लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों के साथ जन आधार में क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई। डुप्लीकेट नाम, मुखिया परिवर्तन, साथ ही एनपीसीआई के माध्यम से बैंक खातों का सत्यापन करने की सुविधा भी जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारीयों को द्वितीय सत्यापन करने के लिए नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं कार्मिकों को जन आधार पोर्टल 2.0 की नई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।