अजमेर। धौलपुर राजस्थान के हाड़ौती और आसपास के जिलों में हुई भारी बारिश के बाद पहले कोटा और फिर नवनेरा बैराज से चंबल में करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जिले से गुजर रही चंबल नदी में पानी की तेजी से आवक बढ़ गई। रात 10 बजे जल संसाधन विभाग के अनुसार बुधवार रात चंबल नदी में पानी 141.10 मीटर पहुंच गया। वहीं, चंबल का पुराना ब्रिज पहले ही डूब चुका है। उधर, जिला प्रशासन ने सेना को बुलाया है, जिसके आज धौलपुर पहुंचने की संभावना है। चंबल के पानी से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं, अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं।