अजमेर। अजमेर के बिहारीगंज इलाके में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। तीन चोरों ने मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। अलवर गेट थाना क्षेत्र के बिहारीगंज में पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी हुई। चोरों ने मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ा और उसमें रखी लगभग 1 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे हुए पाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।