अजमेर। लोकसभा में मंगलवार यानी आज विशेष सत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब “मनमोहन युग” की चुप्पी नहीं, बल्कि “मोदी युग” की निर्णायक कार्रवाई की नीति पर चलता है। शाह ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश यूपीए सरकार के दौर के सक्रिय आतंकी थे।