अजमेर। चिरंजीवी/ आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना में जिनकी पॉलिसी 31 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही हैं वो व्यक्ति अपनी पॉलिसी को 31 जुलाई से पहले नवीनीकरण करवा लेवेंताकि 01 अगस्त से वापस चालू हो सकें। 31 जुलाई के बाद नवीनीकरण होने की स्थिति में आपकीपॉलिसी अगले *3 महीने/90दिन* बाद चालू होगी।।