अजमेर। कन्नड़ एक्ट्रेस और मांड्या की पूर्व सांसद राम्या ने हाल ही में ऑनलाइन दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में कहा कि कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा के फैंस को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कॉमेंट्स के लिए फटकार लगाई थी जिसके बाद उन्हें ‘रेप और हत्या की धमकियां’ मिली हैं।
वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद एक्ट्रेसने मीडिया से कहा, ‘एक सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे ‘ट्रोलिंग’ की आदत है लेकिन मैंने इसे इस हद तक अनुभव नहीं किया है।