अजमेर। राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया। राज्य के कई जिलों में शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार तक चला। सबसे अधिक बारिश दौसा में हुई। यहां बीते 24 घंटों में 158 मिलमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए धौलपुर जिले में 28 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।