अजमेर। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार दूसरे दिन तेज बारिश का दौर जारी है। इसी बीच धौलपुर में बारिश की संभावना को देखते हुए कलक्टर ने 28 से 30 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने आज चार जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वही अजमेर में भी बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया।