अजमेर। अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र में सोमवार को कावड़ यात्रा में शामिल डीजे बंद करने को लेकर मामला बिगड़ गया। डीजे के बंद करवाने के बाद कावड़िए उग्र हो गए। वही कावड़ियों का कहना है कि डीजे बंद कराने का निर्णय पंच सरपंचों पर है।
अजमेर संभाग के ताज़ा समाचार & अपडेट्स
अजमेर। अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र में सोमवार को कावड़ यात्रा में शामिल डीजे बंद करने को लेकर मामला बिगड़ गया। डीजे के बंद करवाने के बाद कावड़िए उग्र हो गए। वही कावड़ियों का कहना है कि डीजे बंद कराने का निर्णय पंच सरपंचों पर है।