Mon. Jul 28th, 2025
IMG_20250728_161040

 

         अजमेर, 28 जुलाई। जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जर्जर राजकीय भवनों की जांच रिपोर्ट के सम्बन्ध में कमेटी गठित की गई है।

         जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर, आंगनबाड़ी केन्द्रों चिकित्सा संस्थानों तथा अन्य जर्जर राजकीय भवनों की सघन जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रा के लिए गठित कमेटी के सदस्य सचिव स्थानीय सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी होंगे। साथ ही तहसीलदार, संबंधित विभाग अथवा कार्यालय में पदस्थापित उच्चतम अधिकारी तथा विकास अधिकारी सदस्य होंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रा के लिए गठित कमेटी के सदस्य सचिव भी स्थानीय सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी होंगे। इसके सदस्य तहसीलदार, संबंधित विभाग अथवा कार्यालय में पदस्थापित उच्चतम अधिकारी, उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आयुक्त नगर परिषद अथवा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को सदस्य नियुक्त किया गया है।

       उन्होंने बताया कि यह कमेटी सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, एवं समग्र शिक्षा अभियान के अभियंताओं के सहयोग से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त राजकीय भवनों की गहनता से निर्धारित बिन्दुओं पर सघन जांच कर निर्धारित प्रपत्रों में जांच रिपोर्ट 3 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगी। जो राजकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, चिकित्सा संस्थान, अन्य राजकीय कार्यालय भवन जर्जर हैं चाहे वे मरम्म्त योग्य हो अथवा नहीं हो उनमें संचालित गतिविधियों को तत्काल अन्यत्रा भवनों में स्थानान्तरित कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ऐसे भवन जिनकी मरम्म्त की जाकर दुरस्त किया जा सकता हो ऐसे जर्जर भवनों का तकमीना तैयार करा सक्षम प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। ऐसे भवन जिन्हें दुरस्त किए जाने की संभावना नहीं है, उन्हें नियमानुसार ध्वस्त करवाए जाने की कार्यवाही की जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *