जयपुर, 27 जुलाई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा रविवार 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक एवं अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे तक दो पारियों में आयोजित होने वाली पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड तृतीय संयुक्त सीधी भर्ती-2024 के सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के संबंध में अजमेर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक के माध्यम से समस्त केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक एवं उपसमन्वयक दलों को प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल परीक्षा श्रीमती वन्दना खोरवाल ने परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में की गई तैयारियों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण में अजमेर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के द्वारा परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय उचित एचएचएमडी के माध्यम से फ्रिस्किंग किए जाने एवं अभ्यर्थियों की मूल पहचान पत्र से प्रवेश देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन पूर्णतया वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्र में नियोजित होने वाले स्टाफ आदि के मोबाईल को स्वीच ऑफ करके अलमारी में सील करके रखा जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश मूल आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र से मिलान के आधार पर समुचित जांच कर दिया जाएगा। परीक्षा समाप्ति से पूर्व किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं देने बाबत निर्देशित किया।
साथ ही बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के संबंध में किए गए नवीन परिवर्तनों एवं नवाचारों से भी केंद्राधीक्षकों को अवगत कराया गया। परीक्षा कार्य से जुड़े कार्मिक एवं अधिकारियों की समुचित ब्रिफिंग कराई गई। परीक्षा आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के प्रकरणों एवं अनियमितताओं में स्वयं के स्तर पर निर्णय नहीं लें। सभी प्रकरणों एवं अनियमितताओं को सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड़ अथवा परीक्षा शाखा कलक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम के संज्ञान में लाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में लाईट की उचित व्यवस्था की जाए। प्रत्येक कक्ष में दीवार घड़ी लगाने, परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सम्पूर्ण विडियोग्राफी कराने एवं परीक्षा की पूर्ण गोपनीयता बनाए रखते हुए परीक्षा का सुचिता के साथ सफल आयोजन कराए के निर्देश दिए गए।