अजमेर, 25 जुलाई। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नगर निगम श्रीमती अनीता चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन नवीन नगर निगम भवन में किया गया।
बैठक में श्रीमती चौधरी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र सेनानी, पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सरस्वती वंदना, गौरवशाली राजस्थान की पारम्परिक नृत्य शैलियों जैसे गैर, कच्छी घोड़ी, कालबेलिया आदि का प्रदर्शन शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कलाकारों की सहभागिता से सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि होनहार विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों पर प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मुख्य अतिथियों एवं विशिष्टजनों को सजावटी पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से तैयारियों को अंतिम रूप दें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें आयोजन स्थल की स्वच्छता, साज-सज्जा, लाइट एवं साउंड सिस्टम, सोफा एवं आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं अल्पाहार व्यवस्था, पार्किंग की समुचित योजना तथा बैनर-पोस्टर लगाना शामिल रहा।
बैठक में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री योगेश खत्री, राजस्व अधिकारी श्रीमती नीलू गुर्जर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।